हमेशा अपने दिल की सुनो | Listen To Your Heart

हमेशा अपने दिल की सुनो। लेकिन क्यों? क्या होगा इससे? ऐसा क्या है दिल में? Hello दोस्तों, आज मैं आपको उस टॉपिक के बारे में जो हमेशा हर लोग बोलते रहते हैं कि अपने दिल की सुनो, लेकिन इसका in-depth एक्सप्लेन ज्यादा देखने को नहीं मिलता। तो इसी के बारे में अगर आप जानना चाहते हैं तो पूरा आर्टिकल पढ़िए। तो चलिए शुरू करते हैं –

हमेशा अपने दिल की सुनो, Why?

No 1 – अपने दिल की सुनो

Life में क्या है कि चाहे आप सही करो कुछ या गलत करो, वो इतना Important नहीं है, क्यूंकि सही और गलत की कोई definition ही नहीं है। किसी के लिए एक चीज सही हो सकता है और दूसरे के लिए वही चीज गलत होता है।

तो Important क्या है कि आप अपने जीवन में जो कुछ भी Decision ले रहे हो वो खुद ले रहे हो, यानी गलती है तो मेरी है, सही किया तो मैंने किया, इससे बड़ी चीज़ और कोई Life में हो ही नहीं सकती है।

मतलब खुद का Decisions होना चाहिए आपका, At least एक चीज़ की guarantee है यहाँ पर की आपको मजा आ रहा होगा ये करने में, की बस और मुझे कुछ नहीं चाहिए, आपको मजा आ रहा होगा ज़िन्दगी जीने में इससे उपर और क्या है।

No 2 – आप जो कुछ भी कर रहे हो उसमें मजा आना चाहिए

आप बहुत ज्यादा पैसे भी कमा रहे है किसी भी नौकरी से लेकिन आपको वहा पर मजा ही नहीं आता है, चाहे नौकरी हो या business हो, कुछ भी हो चाहे अपने father की एक बहुत बड़ी business में आप बैठे हुए हो।

होता है ना कि born with a silver spoon, की आपकी पिताजी है उनके बहुत बड़ा business था, उसमें जा करके आप गद्दी पर बैठे हुए हो, सुनने को क्या मिलता है आपको सुबह से रात तक की –

“बेटा हमने देखो क्या किया है, तुमने क्या किया है, तुमको तो सब कुछ पका पकाया मिल गया है, आकर बैठे हुए हो बस, तुम्हारे बस का कुछ नहीं है,’

और उसने कुछ गलती करी तो उसको उधेर दिया सबके सामने – अरे ये तो बेवकूफ है, उसके पास में लाखो करोड़ो रूपए है, लेकिन अपनी नज़र में, दुनिआ की नज़र में वो क्या है बेवकूफ ही है, तो ऐसी life का क्या फायदा है? आप खुद सोचो!

No 3 – मजा इसी में है

दूसरी तरफ से आप एक ऐसा काम कर रहे हो, चाहे वो बड़े level पे आप कर रहे हो या चाहे छोटे level पे कर रहे हो, चाहे आप कम पैसा कमा रहे हो, लेकिन जेसे भी है, जो भी है अपने base पर कर रहे हो ना…., अपनी खुद की पहचान बना रहे हो, अपने खुद के पैरो पर खड़े हो रहे हो…

ऐसे में आपको जिंदगी जीने में मजा आएंगे। चाहे जॉब ही क्यों न कर रहे हो लेकिन आपको वहां पे मजा आ रहे हैं और आप डेली कुछ न कुछ सीख रहे हो, जो मन किया अपने हिसाब लोगो की भलाई के लिए कुछ कर रहे हो तो ऐसी जिंदगी जीने में मजा आता है।

आपने किसी एक फील्ड को पकड़ा और उसमें धीरे धीरे सीख करके मास्टर बन गए और जिंदगी में आप अपने हिसाब से जो करने को मन करे वो कर रहे हो तो इस तरीकेसे अपने दिल की बात सुन करके काम करने में तो मजा ही आएगा ना।

जैसे मुझे बिज़नेस करना अच्छा लगता है, मुझे लिखना अच्छा लगता है और उसमें मैं अपना पूरा 100% दे रहा हूँ तो इसमें मुझे मजा आ रहा है और हर दिन मैं इस काम को बिना डिमोटिवेट हुए कर पा रहा हूँ।

ऐसे ही आपको भी कुछ काम करने में मजा आ रहा होगा और आपको उसी काम को करना चाहिए और उसी में करियर बनाना चाहिए और तब आपको उस काम को करने में मजा आएगा और आप अपने हिसाब जिंदगी जी पाओगे।

पूरी दुनिया में ऐसी कोई काम नहीं है जिससे आप पैसा नहीं कमा सकते। मैंने यह बात इसलिए बताया क्यूंकि आपके मन में सवाल आता होगा मुझे तो बुक्स पढ़ना पसंद है मुझे कहाँ पैसा मिलेगा।

आपको भी लाखों रूपए मिल सकता है यूट्यूब पर कई ऐसे एक्साम्प्ल है, जिन्होंने बुक्स पढ़के ही पैसा कमाया। यह सिर्फ एक एक्साम्प्ल है।

आपकी किसी भी चीज में रूचि हो सकता/सकती है, उसी एक काम को करो क्यूंकि किसी भी रूचि से पैसा कमाना आसान है।

आप कहोगे मुझे सोना अच्छा लगता है, तो दुनिया में ऐसी कई कम्पनीज है जो अपने Mattress पर सोने के लिए आपको Hire कर सकता/सकती है।

तो आपको कोई भी रूचि है उसपर काम करना शुरू कर दो, क्यूंकि आपको उसी काम को करने में मजा आएगा और जब मजा आएगा तो आप डिमोटिवेट नहीं होंगे।

और जब आप अपने दिल की सुनते हो तो आपको उस काम को करने में दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकता और आप एक न एक दिन सक्सेसफुल हो ही जाओगे।

हाँ स्टार्टिंग में थोड़ी मुश्किल तो आएंगी ही, लेकिन जब आप अपने रूचि पर काम करते चले जाओगे तो मजा आएगा आपको, बहुत मन आएगा और आप खेल खेल में उस काम कर लोगे और जब काम कर ही लोगे तो फल तो मिलेगा ही और आप खुश रहोगे अपने जीवन में।

आप सोचो ऐसा एक काम जिसे करने पर आपको दिन-रात का पता तक नहीं चलता, और ऊपर से वहां से पैसा भी आ रहे हैं तो कैसा होगा आपकी जिंदगी? आप तो Rat Race से दूर चले जाओगे।

जहाँ एक तरफ लोग भागे रहते हैं बिना मन के, और आपको मजा आरहा है तब आप भाग रहे हो।

ऐसी सोच होनी चाहिए। यानी Life में जो भी करना है मुझे सही करना गलत करना है वो मेरा अपना Decision होगा। यानी अपने दिल की सुनना है और आगे बढ़ना है, चाहे कुछ भी हो जाये।

Conclusion

दोस्तों हमेशा एक बात याद रखना कि जब आप अपने Decision खुद लेते हो तब आप एक Real इंसान बनते हो और इस दुनिया में Real इंसान ही कुछ कर दिखाते हैं, बाकि तो ऐसे ही आये और ऐसे ही चले जाते हैं।

अगर कुछ करना ही है अपना करो, चाहे जॉब में या बिज़नेस में। यानी जॉब ऐसी की आपने अपनी दिल की सुनी और कहाँ कि मुझे Army बनना है तो कोशिश जारी रखो, एक न एक दिन आर्मी बन ही जाओगे।

ऐसे ही आपने कहाँ मुझे मुकेश अम्बानी जैसा बड़ा बिजनेसमैन बनना है, कोशिश करो बिज़नेस करने की एक न एक दिन बड़े बिजनेसमैन बन ही जाओगे और इसलिए हमें अपने दिल की हमेशा सुनना चाहिए।

अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताये।

आपका बहुमूल्य समय देने के लिए दिल से धन्यवाद,

 Wish You All The Very Best.

Leave a Comment