Art Inc. Book Summary in Hindi – एक कलाकार बनने के लिए बहुत जरुरी बातें

Art Inc. Book Summary in Hindi – आर्ट इंक (Art Inc.) में यह बताया गया है कि किस तरह से एक आर्टिस्ट खुद को कामयाबी की तरफ ले जा सकता है और अच्छे पैसे कमा सकता है। यह किताब हमें एक आर्टिस्ट के काम करने के तरीके के साथ साथ कुछ मार्केटिंग की बातें भी बताती है जिसे जानकर और इस्तेमाल कर कर आप एक कामयाब कलाकार बन सकते हैं।

क्या आप एक आर्टिस्ट बनना चाहते हैं, क्या आप आर्टिस्ट हैं पर अच्छा पैसा नहीं कमा पा रहे हैं, क्या आप अपने आर्ट की मार्केटिंग करना सीखना चाहते हैं तो ये बुक समरी आपके लिए ही है।

लेखक

लीज़ा काँगडन (Lisa Congdon) एक कलाकार और लेखिका हैं जो अपनी पेंटिंग, ड्राइंग, पैटर्न डिज़ाइन, और हैंन्ड लेटरिंग के लिए जानी जाती हैं। इस समय वे पोर्टलैंड, ओरेगन में रहती हैं।

मैग मेटिओ इलास्को (Mag Mateo llasco) एक ग्राफिक डिज़उनर और लेखिका हैं जो सैन फ्रांसिसको में रहती हैं। उनकी शादी के इंविटेशन कार्ड के डिज़इन को एनबीसी टुडेस शो के साथ साथ द नाट और माडर्न ब्राइड में पब्लिश किया गया था।

Art Inc. Book Summary in Hindi – एक कलाकार बनने के लिए बहुत जरुरी बातें

यह किताब आपको क्यों पढ़नी चाहिए?

कला एक बहुत ही खूबसूरत सब्जेक्ट है। इसमें हम दुनिया को अपने नजरिए से देखते हैं और उसे बनाकर अपनी भावनाओं को जाहिर करते हैं। एक महान कलाकार अपने नजरिए की वजह से महान बनता है। लेकिन अगर आप एक अच्छे कलाकार होने के बाद भी अच्छा पैसा नहीं कमा पा रहे हैं तो आपको इस किताब की सख्त जरूरत है।

यह किताब हमें बताती है कि क्यों हमें दूसरों की नकल ना कर के अपने असली रूप में रहना चाहिए। इस किताब की मदद से आप सीखेंगे कि किस तरह से आप अपने आर्ट को दुनिया के सामने ला सकते हैं या किस तरह से उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं। यह किताब आपको आर्ट बनाने से लेकर उसे बेचने और अपने काम को मैनेज करने के बहुत से तरीके बताती है।

  • आर्ट को अपना बिजनेस बनाने के लिए आपको क्या क्या सीखना होगा।
  • खुद को आप किस तरह से प्रमोट कर सकते हैं।
  • अपने आर्ट को आप दुनिया के सामने कैसे ला सकते हैं।

एक अच्छा आर्टिस्ट बनने के लिए नकल करना बंद कीजिए

बहुत से लोग आर्टिस्ट को यह सलाह देते हैं कि एक अच्छा आर्टिस्ट बनने के लिए उन्हें महान कलाकारों और टीचरों से सीखने की जरूरत है। लेकिन ऐसा नहीं है। एक अच्छा कलाकार बनने के लिए आपको सबसे पहले खुद के अन्दर झाँक कर खुद को पहचानना होगा, अपने काम में नए तरीकों को इस्तेमाल करना होगा और किसी ऐसी चीज़ के बारे में सोचना होगा जो आज तक किसी ने नहीं सोचा। अगर आप दूसरों की नकल करेंगे तो आप वह नहीं रह जाएंगे जो आप हैं।

इसके लिए आपको अपने आस पास की हर हरकत लिखनी होगी। आप देखिए कि आप हर रोज़ क्या कर रहे हैं और आप के आस पास क्या हो रहा है। इसे आप लिखते रहिए। एक दिन शायद एक ऐसी बात आपकी नोटबुक में लिखा जाएगी जो आपकी अगली पेंटिंग में काम आ सकेगी।

इसके अलावा बहुत से लोगों का मानना है कि एक महान आर्टिस्ट बनने के लिए और कुछ बड़ा बनाने के लिए एक आर्टिस्ट को बहुत मेहनत करनी होती है। उसे रात दिन अपनी पेंटिंग बनाने की कोशिश करनी होगी। बहुत से लोग इसे सच मानते हैं लेकिन यह गलत है।

अगर आप वाकई एक महान आर्टिस्ट बनना चाहते हैं तो वो मत कीजिए जो दूसरे कर रहे हैं। आर्टिस्ट बनने के लिए यह जरूरी नहीं है कि आप एक बहुत मुश्किल जिन्दगी जीएँ, या मुश्किल हालातों में रहें। आप अपने परिवार, दोस्त और अपने आर्टिस्ट साथियों के साथ रहिए।

अपने काम को करने के लिए आपके पास हुनर होना चाहिए। आप अपनी क्रीएटिविटि को जिन्दा रखिए और मेहनत कीजिए

अपने आर्ट को अपना बिजनेस बनाने के लिए आपको बहुत कुछ सीखना होगा।

एक बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको यह सोचना होगा कि आप किस तरह का बिजनेस करना चाहते हैं। सबसे पहले आप यह तय कीजिए कि आप किस तरह का आर्ट बनाएंगे और आपके उसूल क्या हैं।

इसके अलावा आप यह भी सोच लीजिए कि आप किस तरह की कंपनियों के लिए काम नहीं करेंगे। आप उन कंपनियों के साथ काम करने से मना कर सकते हैं जिनके उसूल आपके उसूलों से नहीं मिलते। अगर आप एक ऐसे आर्टिस्ट बनना चाहते हैं जो वातावरण का खयाल रखने की पेंटिंग बनाता है तो शायद आप किसी केमिकल इंडस्ट्री के लिए काम नहीं करना चाहेंगे।

इसके बाद आपको यह तय करना होगा कि आप किस तरह से अपनी मंजिल तक पहुँचेंगे। आपको अपने कदम तय करने होंगे क्योंकि यह रास्ता मुश्किल और लम्बा है। अगर आप इन बातों के बारे में पहले से नहीं सोचेंगे तो आप रास्ता भटक जाएंगे।

अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए आपको अपना मार्केट बनाना होगा। आप अपने लिए एक लैब बनाइए और उसमें अपने काम की सारी चीजें रखिए। साथ ही आप अपने बिजनेस को दिखाने के लिए अच्छे से अच्छे लोगो या बिजनेस इमेज को बनाइए जिसे देखते ही लोग समझ जाएँ कि आप एक अच्छे आर्टिस्ट हैं और आपके साथ काम किया जा सकता है।

इन सबके बाद आपको बहुत सारे कानूनी कागजों का भी खयाल रखना होगा ताकि आप किसी समस्या में ना पड़ें। अगर आप अपनी पेंटिंग बेच रहे हैं तो आपको आपके पास उन सभी सामानों को बेचने का पर्मिट होना चाहिए। इसके अलावा आप अपने वकील से बात कर के सभी बातों को समझ लीजिए जिससे आपको बाद में कोई समस्या ना हो।

कामयाब आर्टिस्ट बनने के लिए आपको खुद को प्रमोट करना होगा।

अगर आप बहुत अच्छा आर्ट बनाते हैं लेकिन उसे प्रमोट नहीं कर पा रहे हैं तो लोग आपके बारे में जानेंगे ही नहीं। आपकी पेंटिंग एक कमरे में ही रह जाएगी। इसलिए यह जरूरी है कि आप उसे बाहर निकाले और उसकी मार्केटिंग करें।

इसके लिए आप बहुत से अलग अलग रास्ते अपना सकते हैं। आप खुद की वेबसाइट बनाइए जहाँ लोग जा कर आपका आर्ट देख सकें या आपके बारे में पढ़ सकें। वेबसाइट बनाते वक्त अपनी वेबसाइट का नाम कुछ ऐसा रखिए जो याद करने में आसान हो। वहाँ पर लोगों को अपनी पेंटिंग दिखाइए ताकि वे आप से आकर्षित हो सकें।

इसके अलावा आप खुद का एक ब्लॉग बना सकते हैं। वहाँ पर आप समय समय पर कुछ अच्छी बातें लिखते रहिए जिससे आपके फालोवर बढ़ें। आप वही लिखिए जिसमें आपको इंट्रेस्ट हो ।

ब्लॉग बनाने के बाद आप चाहें तो खुद को सोशल मीडिया पर भी प्रमोट कर सकते हैं। इसके लिए आप फेसबुक, इंस्टाग्राम या ट्विटर जैसी साइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। सोशल साइट पर खुद को प्रमोट करते वक्त इस बात का खयाल रखिए कि आप सिर्फ अपने आर्ट से संबंधित पोस्ट कीजिए।

आप एक दिन में 5 बार फालतु की चीजें पोस्ट मत कीजिए। इससे आपके कैरियर पर असर पड़ सकता है। लोग आपकी पेंटिंग के बारे में तभी जान पाएंगे जब वे उसे देखेंगे। इसलिए कोशिश कीजिए कि आपका हर पोस्ट आपके काम से संबंधित हो ।

इंटरनेट से हर कर आप खुद को मैगजीन या टीवी पर भी प्रमोट कर सकते हैं। आप कुछ पब्लिशरों से बात कीजिए, उन्हें अपने बारे में जरूरी जानकारी दीजिए और फिर खुद को उनके मैगज़ीन में प्रमोट कीजिए।

अपने आर्ट की कापी बनाकर उसे बेचिए।

डिजिटल टेक्नोलॉजी की मदद से आप अपने आर्ट को हजारों लोगों तक आसानी से पहुंचा सकते हैं। इससे आप अपने आर्ट की बहुत सारी कापियां बनाकर उसे लोगों को बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। आइए देखें कि आप यह काम कितने तरीकों से कर सकते हैं।

सबसे पहले आप यह तय कीजिए कि आप अपने आर्ट को किन लोगों को बेच रहे हैं और कितने लोगों को बेच रहे अगर आप अपने आर्ट को कम लोगों को बेचना चाहते हैं तो अपने आर्ट के पेपर और इंक की क्वालिटि पर खास ध्यान दीजिए। अगर आप चाहते हैं कि आपका आर्ट लम्बे समय तक लोगों के साथ रहे तो आप

आर्चीवल एसिड फ्री पेपर और आर्चीवल इंक का इस्तेमाल कीजिए।

अगर आप अपने आर्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों को बेचना चाहते हैं तो आप पेपर या इंक की क्वालिटि गिरा सकते हैं। लेकिन आप अपने आर्ट की ज्यादा कापी मत बनाइए। इससे उसकी वैल्यु खत्म हो जाएगी।

अगर आप कुछ खास लोगों के लिए कुछ खास पेंटिंग बना रहे हैं तो आप उनके लिए कमिशन पर काम कर सकते हैं। आप उन लोगों के हिसाब से काम कीजिए ।

अपना आर्ट बेचते वक्त आप इन बातों के हिसाब से क्विलिटि तय कर सकते हैं लेकिन अपने आर्ट की मार्केटिंग करते वक्त आप सबसे अच्छी क्वालिटि के फोटो का इस्तेमाल कीजिए।

इसके बाद आप अपने आर्ट की कीमत तय कीजिए। अगर आप कम से कम लोगों को अपना आर्ट बेच रहे हैं तो उसकी कीमत ज्यादा रखिए और अगर आप ज्यादा लोगों को अपना आर्ट फेच रहे हैं तो उसकी कीमत कम रखिए। लेकिन आप अपने आर्ट की कीमत कम से कम इतना रखिए जिससे उस पेंटिंग में लगाए गए आपके पैसों और मेहनत की कीमत वसूल हो जाए।

एक्सिबिशन में जा कर आप खुद को दुनिया के सामने रख सकते हैं।

अपने आर्ट को किसी गैलरी या किसी एक्सिबिशन में दिखा कर आप लोगों को आकर्षित कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास बहुत से रास्ते मौजूद हैं।

सबसे पहले आपको खुद को लिए एक सही एक्सिबिशन खोजना होगा जहां आप अपने आर्ट को दिखा सकें। अगर अगर गैलरी में अलग अलग तरह के आर्ट दिखाए जाते हैं। आप अपने आर्ट के हिसाब से अपने लिए एक गैलरी खोजिए।

हर गैलरी अपने इंट्रेस्ट के हिसाब से आर्ट को लोगों को दिखाती है। कुछ गैलरी में सिर्फ अलग और नए किस्म के आर्ट वर्क ही दिखाए जाते हैं। इसलिए आप पहले इंटरनेट से एक ऐसी गैलरी का पता निकालिए जो आपके आर्ट में इंट्रेस्ट रखता है। इसके लिए आप अपने किसी आर्टिस्ट दोस्त या फिर किसी आर्ट प्रोफेसर की सलाह ले सकते हैं।

जब आप अपने लिए एक गैलरी खोज लें तो उन्हें कान्टैक्ट कीजिए । लेकिन उनका जवाब आने में कुछ महीने लग सकते हैं। इसके लिए आपको इंतजार करना होगा।

अगर आप अपने लिए गैलरी नहीं खोज पा रहे हैं तो चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप खुद के स्टूडियो में, किसी कैफ़े या रेस्टोरेंट में या फिर अपने कुछ दोस्तों के साथ कहीं पर भी एक एक्सिबिशन लगा सकते हैं। इसके लिए आपको एडवर्टाइज़मेंट करना होगा। आप न्यूजपेपर या इंटरनेट से लोगों को इस एक्सिबिशन के बारे में बताइए।

अगर आपको किसी गैलरी में आमंत्रित किया जाता है तो आप अपने साथ कम से कम दो आर्ट पीस लेकर जाइए। इसके साथ आप अपने साथ अपना सीवी लेकर जाइए जिसमें आपका आर्टिस्ट स्टेटमेंट हो और साथ ही आपके काम का इंट्रो हो।

इलस्ट्रेशन की दुनिया में घुसकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

आज के वक्त में इलस्ट्रेशन का बहुत महत्व है। अगर आप एक महान आर्टिस्ट बनना चाहते हैं तो यह रास्ता आपके लिए एकदम सही है। यहाँ पर बहुत से लोग अपना आर्ट बेचते हैं और अगर आपको अपना आर्ट यहाँ बेचना है तो आपको इसके बारे में कुछ बातें पता होनी चाहिए।

सबसे पहले आप यह देखिए कि आप किस एरिया में अपना पैर जमाना चाहते हैं। आप शादी के कार्ड, लोगो, एडवर्टाइजमेंट, किताबें या फिर किसी भी चीज के लिए आर्ट बनाना चुन सकते हैं।

यह चुन लेने के बाद आप अपने सर्विस को इंटरनेट से या फिर किसी भी मीडिया से एडवर्टाइज करना शुरू कर दीजिए। अगर आप चाहें तो एक नौकरी भी खोज सकते हैं। आप किसी आर्ट डाइरेक्टर की सलाह भी ले सकते हैं।

अपनी नौकरी को पाते ही आप उसके बारे में सारी जानकारी हासिल कर लीजिए। आप यह पता कर लीजिए कि आपको क्या बनाना है और कब,तक बनाना है। अगर आप चाहें तो आप बेस्टी कॉर्ड की मदद ले सकते हैं जो कि एक लाइसेंसिंग कंसल्टैंट हैं। वे लोगों को यह सलाह देती हैं कि वे अपने हर आर्ट को कापीराइट करा लें।

अगर आप बड़ी बड़ी कंपनियों के लिए काम कर रहे हैं तो अच्छा होगा कि आप एक एजेंट रख लें। एक एजेंट अपने सोर्स की मदद से आपको कान्ट्रैक्ट दिलवा सकता है। वो आपको प्रमोट करने में आपकी मदद कर सकता है। एजेंट आपके काम आ सकता है लेकिन आप उसके ऊपर ज्यादा निर्भर मत रहिए। आप यह मत सोचिए कि वो आपका सारा काम कर देगा। आप अपनी तरफ से पूरी कोशिश करते रहिए।

चाहे कुछ भी हो जाए, आप खुद से हमेशा सच बोलिए और अपने काम में ईमानदार रहिए। इस तरह आप एक लम्बा सफर तय कर सकते हैं।

अपने काम के साथ अपनी जिन्दगी पर भी ध्यान दीजिए।

आप चाहे कुछ भी करने निकलें, एक वक्त ऐसा जरूर आएगा जब आपका काम अच्छा नहीं चलेगा या आपका काम करने का मन नहीं करेगा। यह पूरी तरह से नार्मल हैं क्योंकि ये सबके साथ होता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप काम करना छोड़ दें।

अगर आपका काम अच्छा नहीं चल रहा है तो आप कुछ समय लेकर फिर से शुरुआत करने के बारे में सोचिए। आप नीचे से चीज़ों को सुधारना शुरू कीजिए, नए लोगों से मिलिए जो आपकी मदद कर सकें। या फिर आप दूसरों को सिखाने के लिए कुछ समय दीजिए । इससे आपको पुरानी बातें याद आ जाएंगी जिसे आप अपने काम में इस्तेमाल कर उसमें कुछ सुधार सकते हैं।

आर्टिस्ट बनने की राह में भी मुश्किलें आपका रास्ता रोकेंगी। कभी कभी आपका काम ही आपके लिए समस्या बन जाएगा। ज्यादा काम हो जाने पर आप उने आर्गेनिइज़ करने के लिए अपने साथ एक टु-डु लिस्ट रखिए जिसमें आप अपने सारे काम को लिखिए। आप चाहे कैलेंडर या मोबाइल पोन में मौजूद ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आप अपने काम में कुछ ज्यादा ही व्यस्त हैं तो आप नए काम में को मत लीजिए। अगर आप ना कहना सीख लेंगे तो आप अपने काम में ध्यान लगा सकते हैं। इससे शायद आपके पास नए और बेहतर मौके आ जाएँ।

इसके साथ ही अपने परिवार, दोस्त, सेहत, कसरत, ध्यान और दूसरी चीजों पर भी ध्यान दीजिए। कामयाबी हासिल करने के लिए आपका सेहतमंद रहना बहुत जरूरी। इसलिए आप हमेशा सिर्फ काम मत करते रहिए। कुछ समय अपनी जिन्दगी को भी दीजिए।

Conclusion

आर्टिस्ट बनने का रास्ता सभी रास्तों की तरह परेशानियों से भरा पड़ा है। सबसे पहले आपको दूसरों की नकल करना बंद करके अपने अंदर की आवाज पहचाननी होगी। आप अलग अलग तरीकों से खुद को प्रमोट कीजिए, गैलरी या एक्सिबिशन में अपने आर्ट को दिखाइए, दूसरों को यह काम सिखाइए, अपने तरह के लोगों के साथ रहिए और मेहनत कर के आगे बढ़ते रहिए। साथ ही कुछ समय अपनी जिन्दगी को दीजिए।

तो दोस्तों क्या आप आर्टिस्ट है ?

और क्या आप जानते हैं कि मैं यानी इस ब्लॉग के owner एक आर्टिस्ट हूँ ?

अगर आप एक आर्टिस्ट है तो क्या आपने आज से पहले ऊपर बताये गए सारी बातें जानते थे ?

आपको आज का हमारा यह Art Inc. Book Summary in Hindi कैसा लगा ?

आपने आज इस बुक समरी से क्या सीखा ?

अगर आपके मन में भी कोई सवाल या सुझाव है तो मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताये।

आपका बहुमूल्य समय देने के लिए दिल से धन्यवाद,

Wish You All The Very Best.

सम्बंधित लेख –

  1. Creativity INC. Book Summary in Hindi – क्रिएटिव कैसे बने
  2. The Compound Effect Book Summary in Hindi – मनी मेकिंग फार्मूला जानिए
  3. Why A Students Work for C Students Book Summary in Hindi
  4. When Breath Becomes Air Book Summary in Hindi – जिंदगी की सच
  5. The One Thing Book Summary in Hindi – सक्सेसफुल लोग सक्सेसफुल क्यों होते हैं?
  6. Deep Work Book Summary in Hindi – अपने काम में 100% Focused कैसे रहें?
  7. F. U. Money Book Summary in Hindi – क्या आप Financially फ्री होना चाहते हैं? (PART – 1)
  8. F. U. Money Book Summary in Hindi (PART – 2)

Leave a Comment